ग्वालियर। शहर में रविवार की देर रात कटोराताल पर बाइक पार्किंग के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हात्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को नामजद किया है. इनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश युवक और उसके साथियों को घेरकर मारते हुए नजर आ रहे हैं
राखी पर घर आया था मृतक आभास: आभास शर्मा के कटोराताल पर हुए विवाद और हत्याकांड का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो चौपाटी घूमने आए किसी व्यक्ति ने बनांया है. इस दिल दहलाने वाले वीडियो में हत्याकांड के समय का खौफनाक मंजर कैद है. बदमाशों ने रविवार की रात चाकुओं से गोदकर आभास शर्मा नामक युवक की हत्या की थी. वो नगर निगम के एक कर्मचारी का बेटा था और मथुरा में पंडिताई कर्मकांड की वैदिक शिक्षा हासिल कर रहा था. रक्षा बन्धन पर ही घर आया था.
ये भी पढ़ें... |
इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को नामजद किया है, इनमे पुष्पेंद्र परिहार, सौरभ खटीक उर्फ अपाचे, देवेंद्र राणा, चिंटू उर्फ नरेंद्र खटीक, पीयूष लोधी, नरसिंह कुशवाह और शेरू गुर्जर शामिल है.
पुलिस ने इनमे से तीन आरोपियों नरसिंह, शेरू और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राजेंश सिंह चंदेल ने बताया- "बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है."
अब तक की जांच: पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि सभी आरोपी कटोराताल पर चौपाटी में लगने वाले ठेलों से जबरन चौथ बसूली करते है. घटना की रात भी ऐसा ही हुआ.
पकड़े गए आरोपियों ने बताया: "आरोपी सौरभ खटीक के घर दारू पार्टी चल रही थी. इस पार्टी से बीच मे उठकर ही सौरभ और पीयूष लोधी कटोराताल पर ठेलों से उस दिन की चौथ बसूली करने पहुंचे थे. उसी दौरान आभास शर्मा भी अपने दोस्त के साथ वहां कॉफी पीने पहुंच गया. यही पर बाइक की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ तो दोनो पक्षों ने अपने लोगो को कॉल करके बुला लिया. इस बीच मारपीट शुरू हो गई."
"यही पर पुष्पेंद्र परिहार ने वहां लगे ठेले से सब्जी काटने का चाकू उठा लिया और आभास के साथ उसके भाई पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. घटना में आभास की मौत हो गई."