ग्वालियर। प्रदेश भर में जान का खतरा सबसे ज्यादा ग्वालियर के लोगों में सामने आया है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड की रिपोर्ट बताती है कि पूरे प्रदेश में 24486 लोगों को ऐसी धमकियां मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4465 केस ग्वालियर के सामने हैं. वहीं जिले में आम आदमी से मारपीट की शिकायतें भी काफी हैं. इसके अलावा सालभर में बिजली, नगर निगम, जमीन खेत की नापतौल करने गई प्रशासन की टीम समेत 66 कर्मचारियों ने हमले की शिकायत भी की है. ये आंकड़े पुलिस के चिंता करने वाले हैं. वहीं एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक रात के वक्त प्रदेश में ग्वालियर पूरी तरह असुरक्षित है. Gwalior Crime increased
जनता में भय का माहौल : ग्वालियर जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाक्रमों को लेकर यहां की आम जनता भी काफी परेशान है, क्योंकि आए दिन आम लोगों के साथ धमकी, लूट, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा जिले में जिले में दुष्कर्म के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन हत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि अपराध रोकने के लिए लगातार पुलिस की टीम में काम कर रही है. इसके अलावा आम लोगों के साथ हो रही घटनाक्रमों को लेकर पुलिस गंभीर है. Gwalior Crime increased
अपराधों पर एक नजर :
- डकैती : ग्वालियर 8, धार 8 और बुरहानपुर 4
- दंगे : ग्वालियर 80, सागर 65, खरगोन 63
- राजनीतिक रंजिश: ग्वालियर 19, सागर 5, झाबुआ 5
- संपत्ति हड़पना : इंदौर 78, ग्वालियर 59
- कूटरचित दस्तावेज: इंदौर 190, ग्वालियर 59
ALSO READ: |
फसल काटकर ले गए दबंग : इधर, पारिवारिक विवाद के चलते एक किसान के खेत मे खड़ी धान की तैयार फसल काटकर दबंग ले गए. किसान जब फसल को ले जाने से रोकने के लिए खेत पर पहुंचा तो बाहुबलियों ने उसे पीटकर भगा दिया. अब किसान पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे फसल दिलाने में कोई मदद नहीं कर रहा है. घटना ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के देवरी कला इलाके की है. देवरी के गौरी शंकर सेन ने दो बीघा फसल में धान की बुवाई की थी. उनका परिवार के ही माधव सेन से विवाद चल रहा था. फरियादी सेन का कहना है कि 18 नवंबर की शाम उनका फसल चोरी की सूचना मिली थी और जब भी मौके पर पहुंचे तो ज्यादा दर्जन आरोपी मौके से उसे धमकाकर भाग निकले. Gwalior Crime increased