ETV Bharat / state

Gwalior में बन रही है देश की पहली अत्याधुनिक बायोलॉजिकल लैब, अमेरिका व चीन को देगी टक्कर - लैब की सुरक्षा के होंगे तीन लेयर

चीन और अमेरिका को टक्कर देने वाली देश की पहली आधुनिक बायोलॉजिकल सेफ्टी लैब (Country first biological lab) का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू (President Dropati Murmu) द्वारा किया गया. लैब में हवा और प्रकाश का भी प्रवेश नहीं होगा. सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी. मंगलवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल रूप से इस अत्याधुनिक लैब का शिलान्यास किया. इस दौरान भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डीआरडीओ के महानिदेशक डॉ. यूके सिंह मौजूद रहे.

Gwalior country first biological lab
Gwalior में बन रही है देश की पहली अत्याधुनिक बायोलॉजिकल लैब
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 1:57 PM IST

ग्वालियर। यह देश की दूसरी और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पहली प्रयोगशाला होगी. इस लैब में खतरनाक जीवों पर अनुसंधान कार्य और भविष्य में होने वाली आपदाओं के बारे में पता लगाने का कार्य किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह लैब 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस लैब से ग्वालियर का देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नाम रोशन होगा.

लैब की सुरक्षा के होंगे तीन लेयर : DRDE की BSL-4 लैब की सुरक्षा को लेकर काफी चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसकी सुरक्षा तीन लेयर में होगी. क्योंकि इस लैब में जिन सूक्ष्म जीवों का अनुसंधान होगा, वह बहुत ही खतरनाक होंगे. किसी तरह वहां से कोई वायरस बाहर निकला तो यह हवा के साथ कोहराम मचा सकता है. लैब की सुरक्षा के लिए 140 एकड़ परिसर में लगभग 500 मीटर की दूरी पर वॉच टॉवर का निर्माण किया जाएगा. इसमें लगभग 100 से अधिक वॉच टॉवर लगाए जाएंगे.

  • नागरिक सम्मान तथा रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन राजमार्ग एवं #DRDE ग्वालियर की लेबोरेटरी (BSL-4) का वर्चुअली शिलान्यास। #Bhopal https://t.co/1fPQCNPvDh

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया MP जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन, CM के पौधरोपण अभियान में भी लिया हिस्सा

100 टॉवर्स से निगरानी : वहीं इन टॉवर्स पर सशस्त्र बल के जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी करेंगे. बताया जा रहा है किया लैब अमेरिका, रूस और चीन के समान होगी. ऐसी आधुनिक सुविधाओं वाली लैब अभी भारत में कोई नहीं है. अभी देश में पुणे स्थित बायोलॉजिकल लैब ही सबसे आधुनिक है. लेकिन इस लैब में उपकरण काफी पुराने हैं. ग्वालियर की नई लैब अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे और वैज्ञानिक साथी विशेष अनुसंधान करने वाले अधिकारी सुरक्षित सूट पहनकर ही प्रवेश कर सकेंगे. लैब में हवा और प्रकाश का भी प्रवेश नहीं होगा.

ग्वालियर। यह देश की दूसरी और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पहली प्रयोगशाला होगी. इस लैब में खतरनाक जीवों पर अनुसंधान कार्य और भविष्य में होने वाली आपदाओं के बारे में पता लगाने का कार्य किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह लैब 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस लैब से ग्वालियर का देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नाम रोशन होगा.

लैब की सुरक्षा के होंगे तीन लेयर : DRDE की BSL-4 लैब की सुरक्षा को लेकर काफी चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसकी सुरक्षा तीन लेयर में होगी. क्योंकि इस लैब में जिन सूक्ष्म जीवों का अनुसंधान होगा, वह बहुत ही खतरनाक होंगे. किसी तरह वहां से कोई वायरस बाहर निकला तो यह हवा के साथ कोहराम मचा सकता है. लैब की सुरक्षा के लिए 140 एकड़ परिसर में लगभग 500 मीटर की दूरी पर वॉच टॉवर का निर्माण किया जाएगा. इसमें लगभग 100 से अधिक वॉच टॉवर लगाए जाएंगे.

  • नागरिक सम्मान तथा रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन राजमार्ग एवं #DRDE ग्वालियर की लेबोरेटरी (BSL-4) का वर्चुअली शिलान्यास। #Bhopal https://t.co/1fPQCNPvDh

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया MP जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन, CM के पौधरोपण अभियान में भी लिया हिस्सा

100 टॉवर्स से निगरानी : वहीं इन टॉवर्स पर सशस्त्र बल के जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी करेंगे. बताया जा रहा है किया लैब अमेरिका, रूस और चीन के समान होगी. ऐसी आधुनिक सुविधाओं वाली लैब अभी भारत में कोई नहीं है. अभी देश में पुणे स्थित बायोलॉजिकल लैब ही सबसे आधुनिक है. लेकिन इस लैब में उपकरण काफी पुराने हैं. ग्वालियर की नई लैब अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे और वैज्ञानिक साथी विशेष अनुसंधान करने वाले अधिकारी सुरक्षित सूट पहनकर ही प्रवेश कर सकेंगे. लैब में हवा और प्रकाश का भी प्रवेश नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.