ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री के बंगले पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार - Gwalior Congress protests

बिजली बिल और बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि, जिन कांग्रेसियों का कनेक्शन काटा गया है वह लिस्ट उपलब्ध कराएं मैं खुद कनेक्शन जोड़ने जाउंगा.

Gwalior Congress protests
ऊर्जा मंत्री के बंगले पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 5:24 PM IST

ऊर्जा मंत्री के बंगले पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं विपक्षी पार्टी ने प्रदर्शन और सरकार के मंत्रियों का घेराव करना शुरू कर दिया है. आज बिजली बिल, बिजली कटौती और जन समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. लगभग 500 की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

कथनी और करनी में अंतर क्यों: कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का कहना है कि, जिले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. उनकी विधानसभा में बिल बकाया है, लेकिन बकाएदारों के मीटर नहीं काटे जा रहे हैं. शहर की अन्य विधानसभा में बिजली बिल वसूलने के लिए कुर्की जारी है. साथ ही उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं. उनको याद दिलाने के लिए आए हैं कि, उनकी कथनी और करनी में अंतर क्यों है. जब गरीब का कनेक्शन कटता था तो खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नसेनी लेकर उसे जोड़ने जाते थे लेकिन आज वह गरीबों के कनेक्शनों को कटवा रहे है.

ग्वालियर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

MP Congress Protests से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

उर्जा मंत्री जोड़ने जाएंगे कनेक्शन: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर कांग्रेसियों के द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्हें गिरफ्तार कर मौके से हटा दिया. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि, मैंने सभी कांग्रेसियों से कहा है कि, अगर किसी गरीब का कनेक्शन कटा है तो तत्काल मुझे सूची उपलब्ध कराएं. मैं खुद कनेक्शन जोड़ने जाऊंगा, लेकिन कांग्रेसियों को अपना समय याद आ गया जब समय पर बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती थी. इसलिए उस समय को ताजा करने के लिए आज वह यहां पर आए थे. मंत्री का कहना है कि कांग्रेसी सिर्फ दिखावे के लिए चुनावी नसेनी हैं.

ऊर्जा मंत्री के बंगले पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं विपक्षी पार्टी ने प्रदर्शन और सरकार के मंत्रियों का घेराव करना शुरू कर दिया है. आज बिजली बिल, बिजली कटौती और जन समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. लगभग 500 की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

कथनी और करनी में अंतर क्यों: कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का कहना है कि, जिले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. उनकी विधानसभा में बिल बकाया है, लेकिन बकाएदारों के मीटर नहीं काटे जा रहे हैं. शहर की अन्य विधानसभा में बिजली बिल वसूलने के लिए कुर्की जारी है. साथ ही उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं. उनको याद दिलाने के लिए आए हैं कि, उनकी कथनी और करनी में अंतर क्यों है. जब गरीब का कनेक्शन कटता था तो खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नसेनी लेकर उसे जोड़ने जाते थे लेकिन आज वह गरीबों के कनेक्शनों को कटवा रहे है.

ग्वालियर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

MP Congress Protests से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

उर्जा मंत्री जोड़ने जाएंगे कनेक्शन: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर कांग्रेसियों के द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्हें गिरफ्तार कर मौके से हटा दिया. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि, मैंने सभी कांग्रेसियों से कहा है कि, अगर किसी गरीब का कनेक्शन कटा है तो तत्काल मुझे सूची उपलब्ध कराएं. मैं खुद कनेक्शन जोड़ने जाऊंगा, लेकिन कांग्रेसियों को अपना समय याद आ गया जब समय पर बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती थी. इसलिए उस समय को ताजा करने के लिए आज वह यहां पर आए थे. मंत्री का कहना है कि कांग्रेसी सिर्फ दिखावे के लिए चुनावी नसेनी हैं.

Last Updated : Mar 11, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.