ग्वालियर। जिले में माल सप्लाई करने वाली एक एजेंसी के सेल्समेन ने एजेंसी को ही लाखों रुपए की चपत लगा दी. इसका पता उस समय चला, जब एजेंसी के मालिक ने बिक्री किए गए माल का ऑडिट कराया. इस मामले की शिकायत एजेंसी के मालिक ने थाने पहुंचकर पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने एजेंसी के मालिक की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
- सेल्समैन ने 7 लाख रुपए की लगाई चपत
दरअसल ग्वालियर के बसंत बिहार कॉलोनी में गोपी इंटर-प्राइजेस पर काम करने वाले सेल्समैन राहुल गुप्ता को दुकानदारों को माल सप्लाई करने के बाद उनसे करीब 7 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान लेकर गायब हो गया. इस दौरान सेल्समैन ने एजेंसी पर आना बंद कर दिया, तो गोपी इंटरप्राइजेस के मैनेजर और मालिक ने उससे संपर्क किया, लेकिन वह पैसे लौटाने की कहकर बहाने बनाकर हर बार टालता रहा. जब कंपनी के मालिक में सेल्समैन पर पैसे देने का दबाव बनाया तो उसने साफ पैसे देने से इंकार कर दिया और धमकी देने लगा. जिसके बाद कंपनी के मालिक ने झांसी रोड थाने पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मालिक की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
जबलपुर: टू-व्हीलर एजेंसी ने फायनेंस कंपनी से की 42 लाख की धोखाधड़ी
- दुकानदार देते रहे रुपए, सेल्समैन अपने पास रखता रहा
वहीं पुलिस के मुताबिक एजेंसी मालिक विनोद शर्मा के यहां सेल्समैन राहुल गुप्ता अलग-अलग क्षेत्र के दुकानदारों को माल सप्लाई करता था. पिछले दिनों से सेल्समेन राहुल गुप्ता ने एजेंसी आना बंद कर दिया. जब एजेंसी पर माल का हिसाब देखा गया तो पता चला कि उसके क्षेत्र के दुकानदारों पर करीब 7 लाख 50 हजार रुपए बकाया है. एजेंसी के कर्मचारियों ने जब दुकानदारों से संपर्क किया, तो पता चला कि दुकानदार सेल्समैन राहुल गुप्ता को पैसे दे चुके हैं.