ग्वालियर। भोपाल-इंदौर के बाद ग्वालियर भी आज से अनलॉक हो गया है. ग्वालियर में ईद और रक्षाबंधन को देखते हुए 3 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था, आज से सभी प्रमुख बाजार पहले की तरह खुलना शुरू हो गए हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि ग्वालियर में जब 3 दिन का टोटल लॉकडाउन था. उस समय ग्वालियर में 399 नए मरीज आए हैं. इनमें न केवल आम लोग बल्कि अस्पतालों के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ ,बैंक कर्मचारी और सीआरपीएफ ,आर्मी के जवान शामिल हैं.
ऐसे में अब आज से ग्वालियर के सभी बाजार खुलेंगे तो लोगों को बहुत ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होगी, क्योंकि अनलॉक 1 और अनलॉक 2 लोगों में जिस तरीके से ग्वालियर संभाग में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है जो कि कहीं न कहीं प्रशासन और आम लोगों के लिए बेहद चिंता का विषय है.