ETV Bharat / state

Gwalior पुलिस अफसर की बेटी को 8 लाख की चपत, गिफ्ट भेजने के नाम पर ट्रांसफर कराई रकम - युवक के झांसे में आ गई युवती

सायबर ठगी की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. अमेरिका में बैठे एक युवक ने ग्वालियर की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. इसके बाद उसके लिए महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. युवती ने इसकी शिकायत ग्वालियर सायबर सेल सेल की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gwalior cheating Police officer daughter 8 lakhs
Gwalior पुलिस अफसर की बेटी को 8 लाख की चपत
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:22 PM IST

Gwalior पुलिस अफसर की बेटी को 8 लाख की चपत

ग्वालियर। देशभर में साइबर ठगी के नाम पर बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों के बावजूद लोग संभलने को तैयार नहीं हैं. एक ही झटके में लखपति बनने की हसरत इन लोगों को देखते ही देखते लाखों की चपत लगा देती है. लुटने पिटने के बाद लोगों को अपनी गलती का एहसास होता है. कुछ ऐसा ही मामला अब एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी के साथ हुआ. जहां एक युवक ने खुद को अमेरिकी नागरिक एलेक्स बताकर युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे जल्द ही कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा दिया.

युवक के झांसे में आ गई युवती : युवती अपने सोशल मीडिया के कथित दोस्त की बातों में आ गई और एक ही दिन में उसके दो अलग-अलग खातों में 8 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी. जब युवती को हकीकत समझ में आई तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसने अपने पिता को इस ठगी की वारदात के बारे में बताया और फिर पिता-पुत्री साइबर क्राइम एसपी से मिले. एसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई. दरअसल, बहोड़ापुर में रहने वाले एक इंस्पेक्टर की बेटी के पास एलेक्स नाम के व्यक्ति का इंस्टाग्राम आईडी के जरिए परिचय हुआ था. दोनों में दोस्ती हो गई.

गिफ्ट भेजने का झांसा : एलेक्स ने युवती को बताया कि उसके पास 70 हजार यूएस डॉलर का एक गिफ्ट भेज रहा है, जिसे वह हिंदुस्तान में रिसीव कर ले. एलेक्स नाम के इस कथित दोस्त ने यह भी बताया था कि युवती के पास कस्टम ऑफिसर का फोन आएगा. जिससे बात करके वह गिफ्ट लेने की प्रक्रिया पूरी कर ले. साइबर ठग ने एक महिला से युवती को फोन कराया. युवती को इस महिला ने कस्टम ऑफीसर बताया एवं कहा कि उसका अमेरिका से गिफ्ट आया है. जिसके लिए वह 70 हजार रुपए बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दे. बाद में मनी लांड्रिंग के एवज में करीब तीन लाख रुपए युवती से अकाउंट में फिर ट्रांसफर कराए गए.

MP Cabinet Meeting सायबर ठगी से बचाएगी सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

ऐसे ली किस्तों में रकम : इसके बाद इनकम टैक्स के नाम पर 4.50 लाख रुपए युवती से अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए. युवती को यह भी बताया गया कि यह इनकम टैक्स का अमाउंट रिफंडेबल है. करीब 8 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करने के बाद जब युवती को कथित 70 हजार यूएस डॉलर की गिफ्ट नहीं मिले तो उसे इस ठगी का अहसास हुआ. साइबर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पैसा ट्रांसफर हुए संबंधित अकाउंट की पड़ताल शुरू कर दी है. खास बात यह है कि एलेक्स नाम का यह कथित साइबर ठग युवती से व्हाट्सएप कॉलिंग करता था. साइबर क्राइम के एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

Gwalior पुलिस अफसर की बेटी को 8 लाख की चपत

ग्वालियर। देशभर में साइबर ठगी के नाम पर बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों के बावजूद लोग संभलने को तैयार नहीं हैं. एक ही झटके में लखपति बनने की हसरत इन लोगों को देखते ही देखते लाखों की चपत लगा देती है. लुटने पिटने के बाद लोगों को अपनी गलती का एहसास होता है. कुछ ऐसा ही मामला अब एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी के साथ हुआ. जहां एक युवक ने खुद को अमेरिकी नागरिक एलेक्स बताकर युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे जल्द ही कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा दिया.

युवक के झांसे में आ गई युवती : युवती अपने सोशल मीडिया के कथित दोस्त की बातों में आ गई और एक ही दिन में उसके दो अलग-अलग खातों में 8 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी. जब युवती को हकीकत समझ में आई तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसने अपने पिता को इस ठगी की वारदात के बारे में बताया और फिर पिता-पुत्री साइबर क्राइम एसपी से मिले. एसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई. दरअसल, बहोड़ापुर में रहने वाले एक इंस्पेक्टर की बेटी के पास एलेक्स नाम के व्यक्ति का इंस्टाग्राम आईडी के जरिए परिचय हुआ था. दोनों में दोस्ती हो गई.

गिफ्ट भेजने का झांसा : एलेक्स ने युवती को बताया कि उसके पास 70 हजार यूएस डॉलर का एक गिफ्ट भेज रहा है, जिसे वह हिंदुस्तान में रिसीव कर ले. एलेक्स नाम के इस कथित दोस्त ने यह भी बताया था कि युवती के पास कस्टम ऑफिसर का फोन आएगा. जिससे बात करके वह गिफ्ट लेने की प्रक्रिया पूरी कर ले. साइबर ठग ने एक महिला से युवती को फोन कराया. युवती को इस महिला ने कस्टम ऑफीसर बताया एवं कहा कि उसका अमेरिका से गिफ्ट आया है. जिसके लिए वह 70 हजार रुपए बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दे. बाद में मनी लांड्रिंग के एवज में करीब तीन लाख रुपए युवती से अकाउंट में फिर ट्रांसफर कराए गए.

MP Cabinet Meeting सायबर ठगी से बचाएगी सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

ऐसे ली किस्तों में रकम : इसके बाद इनकम टैक्स के नाम पर 4.50 लाख रुपए युवती से अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए. युवती को यह भी बताया गया कि यह इनकम टैक्स का अमाउंट रिफंडेबल है. करीब 8 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करने के बाद जब युवती को कथित 70 हजार यूएस डॉलर की गिफ्ट नहीं मिले तो उसे इस ठगी का अहसास हुआ. साइबर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पैसा ट्रांसफर हुए संबंधित अकाउंट की पड़ताल शुरू कर दी है. खास बात यह है कि एलेक्स नाम का यह कथित साइबर ठग युवती से व्हाट्सएप कॉलिंग करता था. साइबर क्राइम के एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.