ग्वालियर: शहर के मांढरे की माता ढलान पर एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोग घायल हो गए, घायलों में 2 बच्चे और सडक़ पर जा रही एक गर्भवती महिला शामिल है. महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि बस में सवार 2 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं उन्हें भी नजदीकी परिवार अस्पताल में भेजा गया है. स्कूल बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही बस में सवार बच्चों के परिजन क्षेत्रीय विधायक सहित पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को अलग-अलग साधनों से उनके घरों पर पहुंचाया.
ग्वालियर में भीषण हादसा, बेकाबू कार ने लोगों को कंझावला की तरह कई मीटर तक घसीटा, Video
ऐसे हुआ हादसा: आईटीएम कालेज के नजदीक स्थित पल्स वैली स्कूल के बच्चों को छुट्टी होने के बाद छोड़ने के लिए स्कूल बस कैंसर पहाड़िया होकर मांढरे की माता की ढलान पर उतर रही थी तभी सड़क पर एक ट्रैक्टर और पैदल जा रही महिलाएं आ गईं. इससे स्कूल बस का चालक अपनी गाड़ी को रोक नहीं सका और उसने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे बस एक ओर जाकर पलट गई. स्कूल बस में करीब 40 बच्चे सवार थे जबकि सड़क पर जा रही 4 महिलाओं में से एक महिला भी इस हादसे में घायल हुई है.
बड़ा हादसा टला: जैसे ही कुछ बच्चों को के अभिभावकों को इस घटना की जानकारी लगी वह भी मौके पर पहुंच गए और अपने बच्चों को सही सलामत पाकर भगवान का शुक्रिया करते दिखाई दिए. वहीं कुछ बच्चों को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनके घरों तक भिजवाया है. क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार भी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी राहत कार्य की जानकारी ली और कहा कि यह ढलान और पहाडी वाला क्षेत्र है इसलिए यहां पर स्पीड ब्रेकर होने चाहिए. इसके लिए वे प्रशासन से भी बात करेंगे. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है.