ग्वालियर। मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के बाद गुरुवार को ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जान आभार यात्रा निकाली. लेकिन इस यात्रा में CM मोहन यादव का जादू दिखाई नहीं दिया. जन आभार यात्रा में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे लेकिन अंचल के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह गायब दिखाई दिए. यह यात्रा सिर्फ सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और उनके काफिले के सहारे निकल गई.
-
ग्वालियर में आयोजित जन आभार यात्रा https://t.co/ARURi3q8P4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ग्वालियर में आयोजित जन आभार यात्रा https://t.co/ARURi3q8P4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 4, 2024ग्वालियर में आयोजित जन आभार यात्रा https://t.co/ARURi3q8P4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 4, 2024
यात्रा के रथ पर कौन-कौन : बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार ग्वालियर आए. ग्वालियर अंचल में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद जनता का आभार प्रकट करने के लिए यहां जन आभार यात्रा निकाली गई. यह यात्रा गोले का मंदिर से शुरू हुई और कालपी ब्रिज होते हुए सात नंबर तो चौराहे तक पहुंची. सबसे खास बातें है कि इस यात्रा में रथ पर सीएम डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सांसद विवेक नारायण मौजूद रहे. सीएम डॉ मोहन यादव की इस यात्रा में भीड़ काफी कम दिखाई दी.
-
ग्वालिपा ऋषि के आशीर्वाद से धन्य पावन भूमि पर ग्वालियर वासियों के स्नेह और अपनत्व से अभिभूत एवं आनंदित हूँ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ग्वालियर को आपके सपनों का शहर बनाऊंगा। आपके विश्वास को टूटने नहीं दूँगा, यह मेरा वचन है।
ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी के साथ जनदर्शन कर जनता… pic.twitter.com/Ntzt1UBK52
">ग्वालिपा ऋषि के आशीर्वाद से धन्य पावन भूमि पर ग्वालियर वासियों के स्नेह और अपनत्व से अभिभूत एवं आनंदित हूँ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 4, 2024
ग्वालियर को आपके सपनों का शहर बनाऊंगा। आपके विश्वास को टूटने नहीं दूँगा, यह मेरा वचन है।
ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी के साथ जनदर्शन कर जनता… pic.twitter.com/Ntzt1UBK52ग्वालिपा ऋषि के आशीर्वाद से धन्य पावन भूमि पर ग्वालियर वासियों के स्नेह और अपनत्व से अभिभूत एवं आनंदित हूँ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 4, 2024
ग्वालियर को आपके सपनों का शहर बनाऊंगा। आपके विश्वास को टूटने नहीं दूँगा, यह मेरा वचन है।
ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी के साथ जनदर्शन कर जनता… pic.twitter.com/Ntzt1UBK52
ALSO READ: |
बीजेपी के बड़े चेहरे गायब : यात्रा में ग्वालियर के कई बड़े राजनीतिक चेहरे सामने नहीं आये. न हीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोई रुचि दिखाई. यात्रा के दौरान सिर्फ महिलाएं ही नजर आईं और वह भी आधे रास्ते से गायब हो गईं. इसके अलावा इस यात्रा के दौरान सीएम के स्वागत के लिए भी बहुत कम संख्या में नेता और कार्यकर्ता निकले. यही वजह रही के सीएम की इस जन आभार यात्रा को जल्दी से निकाल कर इसका समापन किया गया. इस यात्रा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. खास बात यह है कि यात्रा में सिंधिया के शामिल होने के बाद भी भीड़ नहीं जुटी.