ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने राज्य सरकार से कोरोना वायरस को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जवाब मांगा है. कोरोना वायरस को लेकर कोर्ट में वकील सुनील जैन ने जनहित याचिका लगाई थी, जिसमें राज्य सरकार की तैयारियों को नाकाफी बताया गया था. जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर सरकार से जवाब मांगा है.
वकील सुनील जैन ने हाईकोर्ट से कहा कि वायरस चाइना से शुरू होकर कई देशों में पैर पसार चुका है. इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि भारत में इसके दुष्प्रभाव न हों, लेकिन प्रदेश में एहतियात के तौर पर सरकारी इंतजाम नाकाफी हैं. लोगों को बाजार में सैनिटाइजर और मास्क तक नहीं मिल पा रहे हैं.
हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को गंभीरता से लेते हुए हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है कि मास्क, सैनिटाइजर और कोरोना वायरस से जुड़ी दवाईयों और एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर प्रदेश में क्या व्यवस्था है. अब इस मामले में 13 मार्च को सुनवाई होगी.