ग्वालियर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद व विवेक नारायण शेजवलकर के साथ ही जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी को पत्र लिखा है. इसमें मांग की गई है कि मुख्यमंत्री ने खुद ही समाज के बुद्धिजीवी वर्ग जैसे चिकित्सक और अधिवक्ताओं को स्थानीय निकाय के चुनाव में शिरकत करने की अपील की है.
वकीलों का सीधा जुड़ाव जनता से : बार एसोसिएशन का कहना है कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सहित अन्य अधिवक्ताओं के संगठन में करीब छह हजार अधिवक्ता कार्य करते हैं. उनका सीधा जनता से जुड़ाव है और वे अपने क्षेत्र में समाज सेवा के कारण लोकप्रिय भी हैं. ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे.
बार ने अपनी ओर से नाम भी दिए : बार ने महापौर पद के लिए आभा मिश्रा और संगीता जोशी के नाम अग्रेषित किए हैं. बार एसोसिएशन के सदस्य एवं एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य धर्मेंद्र नायक और अनूप शिवहरे सहित शिवेंद्र यादव राजेंद्र शर्मा और जिला पंचायत में विष्णु शिवहरे को पार्टी का टिकट देने की मांग की है. फिलहाल बार एसोसिएशन ने अपने सात सदस्यों को टिकट देने की मांग रखी है. (Gwalior Bar Association raises demand) (Bar Association raises demand for ticket)