ग्वालियर। उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में एक फौजी ने अपनी परिचित युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया. युवती को बार-बार होटल में बुलाकर शोषण किया. जब युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह साफतौर पर मुकर गया. युवती ने जब उसके बुलाने पर जाने से इनकार कर दिया तो उसने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
अरुणाचल में तैनात है फौजी : फौजी की करतूतों से परेशान होकर युवती ने अपने परिवार के लोगों को अवगत कराया. इसके बाद फौजी के खिलाफ मुरार पुलिस ने दुष्कर्म और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. दरअसल, ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस शिकायत की थी कि उसकी बहन की ससुराल में एक युवक से उसकी 4 साल पहले पहचान हुई थी. इसके बाद यह पहचान दोस्ती में बदल गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
होटल में बनाए संबंध : युवती ने शिकायत में बताया कि 2 महीने पहले फौजी ने उसे एक होटल में बुलाया. यहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद वह बार-बार उसे होटल में बुलाने की कोशिश करने लगा. परेशान होकर युवती ने इंकार कर दिया और पहले शादी की बात पर अमल करने की बात कही. इस पर युवक ने लड़की को धमकाया और कहा कि वह उसके अश्लील फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने पीड़ित युवती के अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिए थे. इस मामले में एएसपी राजेश डंडोतिया का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.