ग्वालियर। वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. लोगों द्वारा अवैध किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया है. दरअसल गुप्तेश्वर पहाड़ी के आस पास वन विभाग की जमीन है, यहां पर लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध मकान बना लिए थे. वन विभाग ने कई दफा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कब्जे हटाने की हिदायत दी. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा, इसी तारतम्य में शनिवार को वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से लगभग 20 अवैध मकान जमींदोज कर दिए. कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम प्रदीप तोमर कर रहे थे.
Mandsaur Police Action: माफिया के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, सटोरियों के मकान धराशाई
नोटरी बनवाकर बेची जमीन: एसडीएम के अनुसार गुप्तेश्वर पहाड़ी पर सड़क से सटी बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जे कर अपने मकान और झोपड़ियां बना लीं थीं, जिन्हें एंटी माफिया अभियान के तहत जमींदोज कर दिया गया. अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है. वहीं इस दौरान टीम को अतिक्रमणकर्ताओं के हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा. हालांकि बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के चलते तुड़ाई कार्य में बाधा पैदा नहीं कर सके. एसडीएम प्रदीप तोमर ने बताया है कुछ लोगों ने नोटरी बनवाकर मकान बनाए थे, ऐसे में पता लगाया जा रहा है जिन लोगों ने नोटरी बनवाकर जमीन बेची है, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.