ग्वालियर। ग्वालियर का महाराज पुरा एयर बेस कई मायने में महत्वपूर्ण है. समय-समय पर देश में होने वाले महत्वपूर्ण ऑपरेशंस में महाराजपुरा एयरबेस की महती भूमिका रही है और यह ग्वालियर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को मीडिया के लिए एक ओरिएंटेशन कैप्सूल प्रोग्राम आयोजित किया गया. यहां मीडिया कर्मियों के अलावा स्कूली बच्चों को भी एयर फोर्स की कार्यशैली, ऑपरेशंस और विमानों की आधुनिक तकनीक के बारे में बताया गया.
वायु सेना के ऑपरेशन्स एंव रणनीति के बारे में दी गई जानकारी: ओरिएंटेशन कैप्सूल प्रोग्राम में वायु सेना के ऑपरेशन्स एंव रणनीति के बारे में भी जानकारी दी गई. यहां मीडिया कर्मियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी विमानों लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर को नजदीक से देखा. वायु सेना के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि "वायु सेना, थलसेना और नौसेना के मीडिया ओरिएंटेशन प्रोग्राम समय-समय पर संचालित होते रहते हैं. लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी कम ही होती है. इसलिए मीडिया ओरिएंटेशन प्रोग्राम के जरिए सभी लोगों को वायुसेना की गतिविधियों के बारे में बताया गया है."
ये भी पढ़ें: |
शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि "देश की एयर फोर्स देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. रडार सहित कई तकनीक वायु सेना में इस्तेमाल की जाती है. कई नए उपकरण भी एयरफोर्स में लिए गए हैं. इनमें तेजस को ट्रेनिंग विमान सेवा में लिया जा रहा है." उन्होंने बच्चों और युवाओं को बताया कि एक वायु सैनिक का जीवन किस तरह का होता है. युवा एवं बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा देने के लिए भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.