ETV Bharat / state

प्रशासन ने बढ़ाया लॉकडाउन, सुबह 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार तक टोटल लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जहां सिर्फ जरूरी सामान की दुकानों को सुबह 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

Gwalior administration extended lockdown for two days
प्रशासन ने 2 दिन बढ़ाया लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:31 AM IST

ग्वालियर। कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर में पिछले दो दिनों में 111 नए मरीजों के मिलने के बाद पहले शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन ने टोटल लॉक डाउन की घोषणा की थी, जिसे अब दो दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है. अब मंगलवार तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. लेकिन रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें सुबह 10 बजे तक खोली जा सकेगी.

ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर में पिछले दो दिनों में 111 मरीज मिले हैं. वहीं मुरैना में 2 दिनों में 90 नए मरीज सामने आने से अब जिला प्रशासन ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. पहले जो टोटल लॉकडाउन शनिवार और रविवार के लिए घोषित किया गया था. उसे अब बढ़ाकर मंगलवार तक के लिए घोषित कर दिया गया है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सिर्फ दूध ब्रेड या अन्य जरूरत की दुकान खुलेंगी. लोगों को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.

पहले प्रशासन ने सोमवार से आठ दिन के लिए बाजारों को सिर्फ दोपहर दो बजे तक खोलने की घोषणा की थी, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे प्रशासन सकते में है. प्रशासन रविवार को एक आदेश जारी कर टोटल लॉकडाउन की अवधि दो दिन बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं लोगों को बिना इमरजेंसी के बाजार में आने की मनाही की है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत भी लोगों को दी गई है.

ग्वालियर। कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर में पिछले दो दिनों में 111 नए मरीजों के मिलने के बाद पहले शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन ने टोटल लॉक डाउन की घोषणा की थी, जिसे अब दो दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है. अब मंगलवार तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. लेकिन रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें सुबह 10 बजे तक खोली जा सकेगी.

ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर में पिछले दो दिनों में 111 मरीज मिले हैं. वहीं मुरैना में 2 दिनों में 90 नए मरीज सामने आने से अब जिला प्रशासन ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. पहले जो टोटल लॉकडाउन शनिवार और रविवार के लिए घोषित किया गया था. उसे अब बढ़ाकर मंगलवार तक के लिए घोषित कर दिया गया है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सिर्फ दूध ब्रेड या अन्य जरूरत की दुकान खुलेंगी. लोगों को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.

पहले प्रशासन ने सोमवार से आठ दिन के लिए बाजारों को सिर्फ दोपहर दो बजे तक खोलने की घोषणा की थी, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे प्रशासन सकते में है. प्रशासन रविवार को एक आदेश जारी कर टोटल लॉकडाउन की अवधि दो दिन बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं लोगों को बिना इमरजेंसी के बाजार में आने की मनाही की है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत भी लोगों को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.