ETV Bharat / state

ग्वालियर: ब्रिटेन में मिले COVID स्ट्रेन को लेकर प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में यात्री - Gwalior

ग्वालियर में कुल 60 लोग ब्रिटेन की यात्रा से लौटे हैं, जिनमें सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. केंद्रीय गाइड लाइन के मुताबिक इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. ब्रिटेन से लौटे यात्रियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है.

gwalior
ब्रिटेन में मिले COVID स्ट्रेन को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 3:31 PM IST

ग्वालियर। ब्रिटेन में फैले कोविड स्ट्रेन संक्रमण के बाद ग्वालियर के 60 निवासी वापस लौट कर आ गए हैं. जिन्हें क्वॉरेंटाइन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. लेकिन गनीमत ये है कि उन वापस लौटे यात्रियों में इस तरह का कोई भी संक्रमण नहीं मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य विभाग ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है.

ब्रिटेन में मिले COVID स्ट्रेन को लेकर प्रशासन अलर्ट

विदेश से वापस लौटने की खबर मिलने के बाद तेजी से फैलने वाले इस संक्रमण को लेकर लोग आशंकाओं में घिर गए हैं. साथ ही विदेश से भारत लौटने वाले नागरिकों में से जितने भी एक महीने में लौटे हैं उनको लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है. उन यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है जो 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण भी मिल रहे हैं तो पूरी जांच कराई जा रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.

यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं

ब्रिटेन में स्ट्रेन संक्रमण फैल जाने के बाद 12 दिसंबर को ग्वालियर के 60 निवासी वापस लौट आए हैं. जिनकी लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली थी और इनके लौटने के बाद सभी को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही सभी की जांच भी कराई जा रही है. ताकि संक्रमण का कोई भी लक्षण सामने आने पर जरूरी उपाय किया जा सके. लौटने वाले 60 यात्रियों में स्वास्थ्य की जांच के दौरान कोई लक्षण नहीं मिले हैं जिससे कोई डर का माहौल नहीं है.

ग्वालियर। ब्रिटेन में फैले कोविड स्ट्रेन संक्रमण के बाद ग्वालियर के 60 निवासी वापस लौट कर आ गए हैं. जिन्हें क्वॉरेंटाइन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. लेकिन गनीमत ये है कि उन वापस लौटे यात्रियों में इस तरह का कोई भी संक्रमण नहीं मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य विभाग ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है.

ब्रिटेन में मिले COVID स्ट्रेन को लेकर प्रशासन अलर्ट

विदेश से वापस लौटने की खबर मिलने के बाद तेजी से फैलने वाले इस संक्रमण को लेकर लोग आशंकाओं में घिर गए हैं. साथ ही विदेश से भारत लौटने वाले नागरिकों में से जितने भी एक महीने में लौटे हैं उनको लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है. उन यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है जो 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण भी मिल रहे हैं तो पूरी जांच कराई जा रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.

यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं

ब्रिटेन में स्ट्रेन संक्रमण फैल जाने के बाद 12 दिसंबर को ग्वालियर के 60 निवासी वापस लौट आए हैं. जिनकी लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली थी और इनके लौटने के बाद सभी को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही सभी की जांच भी कराई जा रही है. ताकि संक्रमण का कोई भी लक्षण सामने आने पर जरूरी उपाय किया जा सके. लौटने वाले 60 यात्रियों में स्वास्थ्य की जांच के दौरान कोई लक्षण नहीं मिले हैं जिससे कोई डर का माहौल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.