ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: शराब ठेकों में पार्टनर बनाने के नाम पर 35 लाख ठगे, पिता-पुत्र पर FIR - घाटा होने का हवाला दिया

ग्वालियर में शराब ठेकों में मोटा मुनाफे का झांसा देकर एक कारोबारी को 35 लाख रुपए की चपत लगा दी गई. एक साल से परेशान कारोबारी ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. माधवगंज पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Gwalior Crime News
शराब ठेकों में पार्टनर बनाने के नाम पर 35 लाख ठगे
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:10 PM IST

ग्वालियर। माधव गंज थाना क्षेत्र के हेमसिंह की परेड पर रहने वाले कुलदीप तोमर ने एकता कॉलोनी में रहने वाले रतन सिंह चौहान और उसके बेटे आशुतोष चौहान को शराब ठेकों में पार्टनर बनाने का झांसा देकर धीरे-धीरे करके 35 लाख रुपए लिए थे. कुलदीप तोमर ने आरटीजीएस और चेक के माध्यम से यह राशि रतन चौहान और उसके बेटे आशुतोष चौहान को दिए थे. लेकिन जब उसे सालभर बीतने के बाद भी न तो शराब ठेकों में पार्टनर बनाया और न ही उसके पैसे लौटाए गए.

घाटा होने का हवाला दिया : शिकायत के बाद उसने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कुलदीप तोमर के मुताबिक पिता-पुत्र ने उसे कथित तौर पर पार्टनर तो बना लिया था लेकिन ठेके से हुए लाभ का हिस्सा उसे नहीं दिया गया और जब भी वह अपने पैसे वापस मांगता तो ठेकों में घाटा होने का हवाला देकर कुलदीप तोमर को पिता पुत्र ने पैसे नहीं लौटाए. 31 मार्च बीतने के बाद भी जब कुलदीप को पैसे नहीं मिले तो उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

ये खबरें भी पढ़ें..

आरोपियों की तलाश : कुलदीप की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. माधव गंज थाना प्रभारी ग्वालियर महेश शर्मा का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ग्वालियर। माधव गंज थाना क्षेत्र के हेमसिंह की परेड पर रहने वाले कुलदीप तोमर ने एकता कॉलोनी में रहने वाले रतन सिंह चौहान और उसके बेटे आशुतोष चौहान को शराब ठेकों में पार्टनर बनाने का झांसा देकर धीरे-धीरे करके 35 लाख रुपए लिए थे. कुलदीप तोमर ने आरटीजीएस और चेक के माध्यम से यह राशि रतन चौहान और उसके बेटे आशुतोष चौहान को दिए थे. लेकिन जब उसे सालभर बीतने के बाद भी न तो शराब ठेकों में पार्टनर बनाया और न ही उसके पैसे लौटाए गए.

घाटा होने का हवाला दिया : शिकायत के बाद उसने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कुलदीप तोमर के मुताबिक पिता-पुत्र ने उसे कथित तौर पर पार्टनर तो बना लिया था लेकिन ठेके से हुए लाभ का हिस्सा उसे नहीं दिया गया और जब भी वह अपने पैसे वापस मांगता तो ठेकों में घाटा होने का हवाला देकर कुलदीप तोमर को पिता पुत्र ने पैसे नहीं लौटाए. 31 मार्च बीतने के बाद भी जब कुलदीप को पैसे नहीं मिले तो उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

ये खबरें भी पढ़ें..

आरोपियों की तलाश : कुलदीप की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. माधव गंज थाना प्रभारी ग्वालियर महेश शर्मा का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.