ग्वालियर। लगातार जीएसटी चोरी की शिकायत के बाद ग्वालियर में दाल बाजार के राजकुमार ट्रेडर्स (आटा व्यवसायी) पर सेंट्रल जीएसटी ने छापा मारा है. जीएसटी की टीम ने दुकान का शटर बंद करके जांच पड़ताल की, सुरक्षा के लिए बाहर पुलिस तैनात रही. जीएसटी की कार्रवाई के बाद आस- पास के दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले में अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधिकारियों को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि, मैदा कारोबारी के बिलों में हेरफेर कर जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की चोरी की जा रही है. इसी शिकायत पर सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने ग्वालियर के दाल बाजार स्थित राजकुमार ट्रेडर्स के कार्यालय पर छापा मारा है. अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की है, हलांकी उन दस्तावेज में क्या मिला, अभी तक ये बात सामने नहीं आ पाई है.