ETV Bharat / state

ग्वालियर में बढ़ते कोरोना मरीजों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, जिले की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ी - ग्वालियर कोरोना स्टेटस

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई. लिहाजा प्रशासन अब कुछ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है.

Check post gwalior
चेक पोस्ट ग्वालियर
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:36 PM IST

ग्वालियर। जिले के अंदर कोरोना संक्रमण इस कदर तेजी से फैल रहा है कि आने वाले दिनों में ग्वालियर दूसरे महानगरों को भी पीछे छोड़ सकता है. जिसके पीछे मुख्य वजह बाहर से आने वाले लोग बताए जा रहे हैं. हालांकि हालातों को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनात किया है, जो लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है. साथ ही उनके बारे में जानकारियां नोट कर रहा है.

एडीएम किशोर कान्याल

अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है या तो वे दूसरे जिलों से आए हैं या फिर वे ऐसे लोगों के संपर्क में रहे हैं, जो हाल ही में जिले में वापस लौटे हैं. जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 828 हो चुकी है. जिनमें से 413 एक्टिव केस अभी भी इलाजरत हैं.

प्रदेश के अंदर सबसे पहले संक्रमित मरीज सामने आने वाले जबलपुर शहर के अंदर अभी तक 496 मरीज ही सामने आ सके हैं. ऐसे में ग्वालियर के अंदर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड के हालात में पहुंच गया है. प्रशासन बॉर्डर चेकिंग पॉइंट पर मुस्तैदी के साथ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ग्वालियर। जिले के अंदर कोरोना संक्रमण इस कदर तेजी से फैल रहा है कि आने वाले दिनों में ग्वालियर दूसरे महानगरों को भी पीछे छोड़ सकता है. जिसके पीछे मुख्य वजह बाहर से आने वाले लोग बताए जा रहे हैं. हालांकि हालातों को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनात किया है, जो लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है. साथ ही उनके बारे में जानकारियां नोट कर रहा है.

एडीएम किशोर कान्याल

अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है या तो वे दूसरे जिलों से आए हैं या फिर वे ऐसे लोगों के संपर्क में रहे हैं, जो हाल ही में जिले में वापस लौटे हैं. जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 828 हो चुकी है. जिनमें से 413 एक्टिव केस अभी भी इलाजरत हैं.

प्रदेश के अंदर सबसे पहले संक्रमित मरीज सामने आने वाले जबलपुर शहर के अंदर अभी तक 496 मरीज ही सामने आ सके हैं. ऐसे में ग्वालियर के अंदर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड के हालात में पहुंच गया है. प्रशासन बॉर्डर चेकिंग पॉइंट पर मुस्तैदी के साथ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.