मंदसौर/ग्वालियर: पिछले 2 दिनों के दौरान मालवा इलाके में हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से बर्बाद फसलों का जायजा लेने प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मंगलवार को मंदसौर जिले के खेतों में पहुंचे. उन्होंने मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बही, बालागुड़ा, गुराडिया देदा, धारिया खेड़ी और मल्हारगढ़ के खेतों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की. मंत्री जगदीश देवड़ा ने चौपट हुई अफीम, गेहूं और चना फसलों का खुद मुआयना किया. वित्त मंत्री ने माना कि इलाके में कहीं-कहीं फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने पीड़ित किसानों को जल्द ही सरकार की तरफ से मुआवजा देने का भी एलान किया.
तोमर बोले-होगी भरपाई: वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के दौर पर हैं. इस बीच मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "किसानों के साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार खड़ी है. स्वाभाविक रूप से किसानों को कभी-कभी प्राकृतिक रूप से काफी नुकसान होता है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार ऐसे विषयों को संज्ञान में लेकर जो प्रक्रिया है. उसके तहत आगे का काम करेगी, किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने का प्रयास किया जाएगा."
MUST READ एमपी से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |
27 साल बाद सुनाई देगी टाइगर की दहाड़: वहीं शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से होली के बाद टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. यहां 10 मार्च को पहले चरण में तीन टाइगरों को खुले रेंज में छोड़ा जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "शिवपुरी की सेंचुरी बहुत पुरानी सेंचुरी है. 10 मार्च को यहां शेर आएंगे और प्रधानमंत्री का वन्यजीवों के संरक्षण का विजन इससे और स्पष्ट हो जाएगा कि वे पर्यटक को को नई नई सौगातें देने के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण करता है. राज्य सरकार के मंत्री भी ग्वालियर चंबल संभाग के लिए एक बड़ी सौगात बता रहे हैं.