ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि के मुआवजे की सरकारी कवायद शुरू, देवड़ा ने मंदसौर में लिया जायजा, तोमर बोले- होगी भरपाई

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की बर्बाद फसल की भरपाई करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं मंदसौर में एमपी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किसानों की फसल बर्बादी को लेकर जायजा लिया है.

Deora took stock in Mandsaur
देवड़ा ने मंदसौर में लिया जायजा
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 8:13 PM IST

देवड़ा ने मंदसौर में लिया जायजा

मंदसौर/ग्वालियर: पिछले 2 दिनों के दौरान मालवा इलाके में हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से बर्बाद फसलों का जायजा लेने प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मंगलवार को मंदसौर जिले के खेतों में पहुंचे. उन्होंने मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बही, बालागुड़ा, गुराडिया देदा, धारिया खेड़ी और मल्हारगढ़ के खेतों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की. मंत्री जगदीश देवड़ा ने चौपट हुई अफीम, गेहूं और चना फसलों का खुद मुआयना किया. वित्त मंत्री ने माना कि इलाके में कहीं-कहीं फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने पीड़ित किसानों को जल्द ही सरकार की तरफ से मुआवजा देने का भी एलान किया.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

तोमर बोले-होगी भरपाई: वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के दौर पर हैं. इस बीच मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "किसानों के साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार खड़ी है. स्वाभाविक रूप से किसानों को कभी-कभी प्राकृतिक रूप से काफी नुकसान होता है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार ऐसे विषयों को संज्ञान में लेकर जो प्रक्रिया है. उसके तहत आगे का काम करेगी, किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने का प्रयास किया जाएगा."

MUST READ एमपी से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

27 साल बाद सुनाई देगी टाइगर की दहाड़: वहीं शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से होली के बाद टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. यहां 10 मार्च को पहले चरण में तीन टाइगरों को खुले रेंज में छोड़ा जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "शिवपुरी की सेंचुरी बहुत पुरानी सेंचुरी है. 10 मार्च को यहां शेर आएंगे और प्रधानमंत्री का वन्यजीवों के संरक्षण का विजन इससे और स्पष्ट हो जाएगा कि वे पर्यटक को को नई नई सौगातें देने के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण करता है. राज्य सरकार के मंत्री भी ग्वालियर चंबल संभाग के लिए एक बड़ी सौगात बता रहे हैं.

देवड़ा ने मंदसौर में लिया जायजा

मंदसौर/ग्वालियर: पिछले 2 दिनों के दौरान मालवा इलाके में हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से बर्बाद फसलों का जायजा लेने प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मंगलवार को मंदसौर जिले के खेतों में पहुंचे. उन्होंने मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बही, बालागुड़ा, गुराडिया देदा, धारिया खेड़ी और मल्हारगढ़ के खेतों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की. मंत्री जगदीश देवड़ा ने चौपट हुई अफीम, गेहूं और चना फसलों का खुद मुआयना किया. वित्त मंत्री ने माना कि इलाके में कहीं-कहीं फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने पीड़ित किसानों को जल्द ही सरकार की तरफ से मुआवजा देने का भी एलान किया.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

तोमर बोले-होगी भरपाई: वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के दौर पर हैं. इस बीच मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "किसानों के साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार खड़ी है. स्वाभाविक रूप से किसानों को कभी-कभी प्राकृतिक रूप से काफी नुकसान होता है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार ऐसे विषयों को संज्ञान में लेकर जो प्रक्रिया है. उसके तहत आगे का काम करेगी, किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने का प्रयास किया जाएगा."

MUST READ एमपी से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें

27 साल बाद सुनाई देगी टाइगर की दहाड़: वहीं शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से होली के बाद टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. यहां 10 मार्च को पहले चरण में तीन टाइगरों को खुले रेंज में छोड़ा जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "शिवपुरी की सेंचुरी बहुत पुरानी सेंचुरी है. 10 मार्च को यहां शेर आएंगे और प्रधानमंत्री का वन्यजीवों के संरक्षण का विजन इससे और स्पष्ट हो जाएगा कि वे पर्यटक को को नई नई सौगातें देने के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण करता है. राज्य सरकार के मंत्री भी ग्वालियर चंबल संभाग के लिए एक बड़ी सौगात बता रहे हैं.

Last Updated : Mar 7, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.