ग्वालियर। देर रात ग्वालियर से दिल्ली की ओर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई. जिसके चलते पीछे के बोगी में बैठे यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. घटना के बाद ट्रक को जब्त कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ट्रक चालक को न्यायालय में पेश करेगी. बताया गया है कि AP07-TH 7569 नंबर वाला ट्रक ग्वालियर के बिरला नगर स्थित एक फैक्ट्री सीमेंट में बोरियां डिलीवर करने आया था. जहां से वह आगरा के लिए रवाना हुआ. रास्ता भूलने पर ट्रक चालक ने राहगीरों से रास्ता पूछा तो उसे जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जाने को कहा गया.
जब ट्रक चालक को पता चला कि वह गलत रोड पर है तो उसने ट्रक को बैक किया. इस दौरान एक पहिया रेलवे लाइन की तरफ फंस गया. इसी दौरान वहां से दिल्ली की ओर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस गुजरी और ट्रक से टकरा गई. इस दौरान ट्रेन की एक बोगी में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से 7 लोगों के पैर फैक्चर बताए जा रहे हैं.