ग्वालियर। रविवार को एक युवती का गुहार लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की जम्मू कश्मीर के सूरन कोट से वीडियो बनाकर खुद को ग्वालियर की बता रही है. इस वीडियो में लड़की मदद मांग रही है. और लव जिहाद की शिकार होना बता रही है. ये वीडियो इतना वायरल हो गया कि वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है.
वायरल वीडियो में युवती बता रही है वह जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थी. उसी दौरान उसकी एक युवक से मुलाकात हुई. जिसने अपने आपको हिंदू बताया. बाद में युवती से दोस्ती कर ली और उसका शारीरिक शोषण किया. युवती के दवाब बनाने पर उसने उससे शादी भी रचा ली और अपने घर पुंछ जिले के सूरन कोट ले गया. लेकिन जब वो उसके घर पहुंची तो धर्म बदल चुका था परिवार बदल चुका था. युवती ने बताया कि आरोपी ने 6 महीने पहले उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया और उसके बाद उससे मारपीट भी करने लगा.
युवती यही नहीं रूकी और कहा कि वो पुलिस थाने भी पहुंची लेकिन वहां किसी ने कार्रवाई नहीं की. वीडियो वायरल के बाद भी अबतक युवती के घर का पता नहीं लग पाया है. ग्वालियर के कलेक्टर और एसपी तक ये वीडियो भी पहुंच चुका है. फिलहाल वीडियो की पूरी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.
वहीं इस मामले में ग्वालियर पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. फिर भी पुलिस उस युवती की जांच पड़ताल के लिए कोशिश कर रही है. ग्वालियर सीएसपी मुनीश राजोरिया ने कहा कि उस युवती को अपना पता बताना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यदि युवती ने अपना पता बता दिया होता तो उसका जल्दी पता चल जाता और पुलिस कार्रवाई कर पाती लेकिन फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.