ग्वालियर। शहर में एक बच्ची के साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप का मामला सामने आया है, इस घटना को अंजाम देने वाला खनन माफिया है. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी उनके ऊपर राजीनामा कराने का दबाव बना रहा है. पीड़ित परिवार ने जिसकी शिकायत एसपी से की है. फिलहाल एसपी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल देहात थाना इलाके के क्षेत्र में आने वाले एक गांव में एक पीड़ित परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है. पीड़ित का आरोप है कि 24 जून 2019 की देर रात खनन माफिया ने घर में घुसकर बंदूक की नोक पर उसकी नाबालिग बेटी के बारे में पूछा और उसकी बेटी को कमरे में से उठाकर खेत में ले गए. उसके बाद 5 से 6 लोगों ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, उसके बाद फरार हो गए.
परिजनों ने तलाश की तो बेटी खेत में बेसुध पड़ी थी, इलाज के बाद पीड़िता ने पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया. आरोप है कि थाना प्रभारी ने खनन माफिया होने के कारण मामला छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में बदल दिया. बच्ची का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया और उसे घर भेज दिया गया. साथ ही थाना प्रभारी ने उन सभी पर दबाव बना रहे हैं कि राजीनामा कर लो नहीं तो तुम्हें खनन माफिया मार देंगे.
इस बार की शिकायत परिजनों ने एसपी से की है. वहीं एसपी पवन सिंह राठौर ने वीरता के सामने से ही थाना प्रभारी को फोन लगा कर 24 घंटे में इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा जब भी इस मामले में कुछ परेशानी होती है तो मुझे तत्काल फोन करें.