ग्वालियर। झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के चलते एक और मासूम की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें इस्लामपुरा में रहने वाली सात साल की समरीन की सही इलाज नहीं मिलने के चलते मौत हो गई.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आशु मेडिकल में समरीन अपने मां-बाप के साथ बुखार का इलाज कराने आयी थी, लेकिन बच्ची की मौत होने के बाद मां-बाप और अन्य परिजनों ने चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मौके पर आकर जाम खुलवाकर परिजनों को समझाइश दी और शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया. परिजन की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टर फरार बताया जा रहा है.
बता दे, बिना जांच के ही डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दे दिया, जिसके बाद ही समरीन के मुंह से खून आने लगा. वहीं जब स्थिति बिगड़ती दिखाई दी तो डॉक्टर सरीन ने उसे जेएएच ले जाने की सलाह दी, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी और डॉक्टर भी मेडिकल बंद करके भाग चुके थे.