ग्वालियर। शहर के जनकगंज इलाके में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे लगातार बदनाम कर रहा था. वहीं युवती की शादी तय नहीं होने दे रहा था. जिससे परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायात पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बता दें की जीवाजी गंज में रहने वाली युवती की शादी नकुल कुशवाहा से कुछ महीने पहले तय की गई थी. लेकिन दो महीने पहले युवती ने अज्ञात कारणों से नकुल से शादी करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय करने की कोशिश की. लेकिन युवक उसकी शादी तय होने नहीं दे रहा था और लगातार उसे बदनाम कर रहा था.
युवक की इस हरकत के कारण युवती की शादी दो बार टूट चुकी थी. इससे लड़की दुखी रहने लगी. उसने एक बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की लेकिन भाई उसे समझा-बुझाकर FIR दर्ज कराने से रोकता रहा. इन्हीं कारणों से दुखी होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं युवती के परिजनों ने लड़के पर लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में जनकगंज पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है.