ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर के फूल बाग में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के अलावा माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि आज देश में आगे के लिए बड़ा ही खतरनाक रास्ता बनाया जा रहा है.
केंद्र में बीजेपी सरकार के 6 साल हो चुके हैं, लेकिन देश का युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार है. साथ ही शरद यादव ने भी पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा, जबकि दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने जहां सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध किया, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार इन तीनों बिंदुओं के खिलाफ हैं.
इस बार विधानसभा में भी चर्चा होगी. कमलनाथ सरकार ने भी इसका विरोध किया है. साथ ही कहा है कि एनआरसी में भी ऐसे दो बिंदु हैं, जिसका हम विरोध करते हैं. फूलबाग मैदान में केवल 500 लोग इस सभा को सुनने के लिए पहुंचे.