ग्वालियर। शहर के मंदिर थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के परिजन ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़ित नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप
मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड के मालनपुर की रहने वाली 13 साल की नाबालिग अपनी पड़ोसी महिला के साथ गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंची थी. बच्ची की मां ने फोन करके बुलाया था. लेकिन उसके साथ आयी महिला किसी काम से कहीं चली गई. इस दौरान एक अन्य महिला वहां पहुंची और बच्ची को अपने साथ लेकर चली गयी. पीड़िता उस महिला को जानती थी इसलिए वो साथ चली गई. महिला बच्ची को अपने दो सहयोगियों के साथ पास के कटारे फार्म हाउस ले गई थी. जहां कोल्ड ड्रिंक में उसे नशे की दवा पिलाकर वारदात को अंजाम दिया. दो लोगों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
तीन लोगों के खिलाफ नामजद FIR
घटना के बाद किसी तरह लड़की वहां से भाग निकली और अपनी मां के पास पहुंच, सारी आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ मंदिर पुलिस थाने पहुंची और केस दर्ज कराया. इस मामले में महेश पंडित और उसके दोस्त सहित एक महिला को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने गैंगरेप, पॉस्को एक्ट और दलित उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.