ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैंसर पहाड़िया इलाके में एक कार से 10 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है. चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की टीम शहर भर में राउंड द क्लॉक वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान यह वाकया सामने आया है.
दरअसल, जिले में विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सख्त है और इन दिनों बाहर से आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी सिलसिले में तहसीलदार और एफएसटी प्रभारी मधुलिका सिंह की टीम ने कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में एक संदिग्ध कार को रोका.
कार की तलाशी लेने पर इसमें 10 लाख रुपए रखे मिले हैं, कार से ये नगदी वीरेंद्र शर्मा नाम क व्यक्ति की कार से बरामद की गई है. यह इलाका विधानसभा क्षेत्र 16 में आता है, जहां से पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार आमने-सामने हैं. अब इस राशि की जांच की जा रही है.
मुरैना में अवैध शराब बरामद
आगामी उपचुनाव को लेकर मुरैना जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है, एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पोरसा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गाड़ी अंबाहा से पोरसा की तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अतुल सिंह ने टीम गठित कर अंबाहा रोड स्थित गनपतपुरा गांव के पास चेक पॉइंट लगवाया, कुछ देर बाद अंबाहा कि तरफ से पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार से भगा ले गया.
पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को पकड़ लिया, जब गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 6 लाख 72 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी संजीव शर्मा को भी गिरफ्तार किया है, जिससे एक देसी कट्टा और कारतूस भी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार शराब और गाड़ी की कीमत लगभग 16 लाख 72 हजार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, अब उससे पूछताछ की जा रही है.