ग्वालियर। जिले में लॉकडाउन के दौरान किराना और जनरल स्टोर्स का सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर सेल्समैन ने आठ व्यापारियों को 14 लाख 75 हजार रुपये का चूना लगा दिया और रुपये लेकर फरार हो गया. जिसकी शिकायत व्यापारियों ने पुलिस से की है. पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर शिकायत पर सेल्समेन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
थाटीपुर निवासी हरिओम दुबे की सिद्धेश्वर नगर में किराने और जनरल स्टोर्स की दुकान है. सेल्समैन घनश्याम अग्रवाल उनकी दुकान के साथ अन्य व्यापारियों को किराने और जनरल स्टोर्स का सामान की सप्लाई करता था. घनश्याम दुकानदारों से ऑर्डर ले जाता था और माल भेज देता था. लॉकडाउन के कारण किराने के सामान की डिमांड बढ़ गई. सेल्समेन घनश्याम अग्रवाल से सपंर्क करने पर उसने बताया कि वह माल तो रेट-टू-रेट में उपलब्ध करा देगा, लेकिन थोक व्यापारी एडवांस पैमेंट मांग रहे हैं. व्यापारियों को घनश्याम पर भरोसा था और यह भी मालूम था कि पिछले 10 साल से वह मीरानगर में किराये के मकान में रहता है. इसलिए सेल्समैन पर भरोसा कर उसे ढाई लाख रुपये एडवांस में दे दिए.
उसने 24 मई को माल भेजने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 24 मई से उसका फोन बंद हो गया. घर जाने पर पता चला कि वह किराये का मकान खाली कर गया है. जिसके बाद मालूम पड़ा कि घनश्याम मुरार के आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों से 14 लाख 75 हजार रुपये लेकर गायब हो गया है. सभी व्यापारियों ने मुरार थाने जा पहुंचकर सेल्समेन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.