ग्वालियर। शहर में 10 महीने में रकम को दोगुनी करने का वादा कर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एएसपी से की है. शिकायत के बाद एएसपी ने मामले में FIR दर्ज कर जांच करने के आदेश दे दिए हैं. पीड़ितों ने इसकी शिकायत बीते दिनों थाने जाकर भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इस कारण वह एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे.
पुलिसकर्मी भी हुआ ठगी का शिकार
पीड़ितों ने बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 10 महीने में रुपये दो गुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए. उन्होंने बहोड़ापुर पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि ठगी का शिकार होने में खुद एक पुलिसकर्मी शामिल है.
इस कंपनी की ठगी का शिकार 14 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक रवि गुर्जर भी हुआ है. रवि ने बताया कि उसे उसके दोस्त संजय भदौरिया ने हेमंत यादव से मिलवाकर कहा कि हम दोनो 7H मल्टी ट्रेड कंपनी बिट कॉइन और गोल्ड में पैसा इंवेस्ट करती है, 10 महीने पैसा दो गुना कर के वापस देगी. जिस पर उन्होंने 9 लाख रुपए से ज्यादा पैसे दिए थे. लेकिन अब ना तो पैसा वापस मिल रहा है ना वो बात कर रहा है.
शेयर मार्केट के नाम पर लेता था पैसा
लोगों ने बताया कि हेमंत यादव नामक व्यक्ति ने 7H मल्टी ट्रेड कंपनी में पैसा लगाने के लिया कहा और वादा किया कि 10 महीनों में पैसे दो गुने करके देगा. वो शेयर बाजार और अन्य जगह पैसा इंवेस्ट करता है, जहां से फायदा होता है.