ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित बजाज एलाइंस बीमा कंपनी के दफ्तर के बाहर मुरैना के एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ धरना शुरू कर दिया. इस व्यक्ति का आरोप है कि उसने बजाज एलाइंस कंपनी में 2014 में अपना बीमा कराया था, लेकिन बीमा एजेंट और उसके साथी ने उसे मृत बताकर कंपनी से पांच लाख रुपए हड़प लिए है. एक साल से चक्कर लगाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मेला सहित अन्य आयोजनों में झूला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले विनोद कुमार का आरोप है कि उसने भरत गोयल और अमित व्यास से एक पॉलिसी ली थी. यह 2014 की बात है. विनोद जब किस्त भरने के लिए बीमा कंपनी गया तो एजेंटों द्वारा बताया गया कि अभी पॉलिसी को पूरा होने में समय लगेगा. बाद में आना इस बीच लॉकडाउन लग गया और लंबे समय तक विनोद बीमा कंपनी नहीं आ सका.
बाद में पता चला कि दोनों लोगों ने विनोद गोयल को मरा बताकर कंपनी से 5 लाख रुपए क्लेम के रूप में ले लिए हैं. इसकी शिकायत बीमा कंपनी में पीड़ित विनोद गोयल ने की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. मजबूरी में उसे सिटी सेंटर के बजाज एलायंस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. पुलिस मौके पर पहुंची और बजाज एलाइंस कंपनी के अफसरों से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कहा गया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने बीमा कंपनी के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.