ग्वालियर। ग्वालियर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें एक परिवार ने मिलकर एक कारोबारी को चूना लगा दिया. आरोपी दंपति और उनके बेटों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने बड़ी चालाकी से कारोबारी को बैंक में गिरवी रखी जमीन को बेच दिया. जब कारोबारी प्लाट पर पहुंचा तब इस बात का खुलासा हुआ.
दअरसल कोतवाली थाना क्षेत्र के चावड़ी बाजार में रहने वाले जगदीश अग्रवाल कॉस्मेटिक का कारोबार करते हैं. उनका परिचय ऊंट पुल के पास रहने वाले विनोद सिंघल और उनकी पत्नी सरला सिंघल से था. इन संबंधों के जरिए जगदीश ने दंपति से कहा था कि वह एक जमीन खरीदना चाहते हैं. अच्छी लोकेशन में कोई सस्ता जमीन हो तो बताना.
आरोपियों ने यहीं जाल बिछाना शुरू किया. उन्होंने जगदीश को बताया कि माधौगंज में उनकी खुद की जमीन है. उसे बेचना चाहते हैं. दंपति से परिचय था तो जगदीश ने जमीन का सौदा 21 लाख में तय कर लिया. एडवांस में 20 लाख रुपए भी दे दिए. 1 लाख रजिस्ट्री के बाद देना तय हुआ.
डील के दौरान विनोद अपनी पत्नी सरला के साथ-साथ बेटे आकाश और कपिल भी गवाह बनाकर लाया. इन सब के भरोसे पर लगभग पूरी रकम एक बार में दे दी. जब रजिस्ट्री करवाने की बाद जमीन पर गए, तो पता चला कि इस जमीन को विनोद और सरला ने एक्सिस बैंक में गिरवी रखा हुआ है. तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी पता चला. मामले की शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपी दंपित और उनके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.