ग्वालियर। जिले में एक तेल कारोबारी को दिल्ली के कुछ व्यापारियों ने करीब 33 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया है. वहीं कारोबारी की व्यस्तता के चलते तेल का पेमेंट और आरटी जीएस करने का झांसा देकर दिल्ली के व्यापारी सोयाबीन रिफाइंड तेल का टैंकर ले गए और अब उसका भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तेल कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल नारायण फूड कॉरपोरेशन के नाम से राकेश जैन का ग्वालियर के दाल बाजार में कारोबार है और वह दानाओली क्षेत्र में रहते हैं, उनका दिल्ली के प्रदीप अग्रवाल और दूसरे कारोबारियों से व्यापारिक संबंध है. 9 फरवरी को प्रदीप अग्रवाल और दूसरे कारोबारी राकेश जैन के यहां आए थे और सोयाबीन रिफाइंड का एक तेल टैंकर उनसे मांगा था, क्योंकि राकेश जैन के यहां बेटी की शादी थी और उन्हें इंदौर जाना था. इसकी व्यस्तता का लाभ उठाते हुए प्रदीप अग्रवाल आदि ने चेक को आरटीजीएस करने का झांसा देकर तेल का टैंकर ले गए.
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रदीप अग्रवाल और उनके दूसरे साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, इसके साथ ही पुलिस इन कारोबारियों की तलाश दिल्ली में भी कर रही है.