ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिपुदमन सिंह पुलिस वाले को बुरी तरह से हड़काते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस वाले भी उनसे माफी मांग रहे हैं, लेकिन वह कह रहे हैं जिस पुलिस वाले ने उन्हें रोका है, उसे बंगले पर बुलाया जाए फिर वहीं बात होगी.
दरअसल,रिपुदमन सिंह अपनी ग्रे कलर की एक्टिवा गाड़ी से नए ओवरब्रिज से उतर रहे थे. वो बिना माक्स के थे. इस दौरान पुलिस चेकिंग पर थी. पुलिस ने बिना मास्क के चलते उन्हें रोका और उनसे पूछा कि आप बिना मास्क लगाए हुए हैं, तो रिपुदमन भड़क गए. गुस्से में रिपुदमन सिंह ने पुलिसवालों को जमकर अपना रौब दिखाया. उसने कहा कि आप जानते नहीं हो "मैं मंत्री जी का बेटा हूं" इस पूरी घटना की वीडियो वायरल हो गया.
जब मामले ने तूल पकड़ा तो खुद प्रदुमन सिंह तोमर ने मोर्चा संभाला और अपने बेटे को लेकर उसी स्थान पर पहुंच गए, जहां पर उसने पुलिस वालों से अभद्रता की थी. प्रदुमन सिंह तोमर ने अपने बेटे से माफी मंगवाई. साथ ही 100 रुपए का चालान भी कटवाया. वहीं पुलिस वाले भी इस बात से खुश थे कि मंत्री के बेटे को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांगी.