ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने किसी नाली में उतरकर सफाई नहीं की है, बल्कि सफाईकर्मियों द्वारा पहनी जाने वाली PPE किट पहनकर सेनेटाइजर मशीन से वॉर्ड नंबर-17 के गली-मोहल्लों को खुद सेनेटाइज किया है.
बता दें, पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा किया गया ऐसा काम पहली बार नहीं है. इससे पहले भी पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी अनोखी कार्यशैली के कारण चर्चा में रहे हैं. इससे पहले एक बार उन्होंने भिंड के अपने दौरे के दौरान CMO के पैर तक छू लिए थे. CMO पर कार्य के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने ही अंदाज में अफसर को शर्मिंदा किया था. इसी तर्ज पर उन्होंने ग्वालियर नगर निगम के सफाई कर्मियों और अफसरों को नीचा दिखाने के लिए खुद ही नाली में उतार कर उसकी सफाई की थी. और अब उन्होंने पीपीई किट पहनकर मोहल्ले के घरों को सेनेटाइजर मशीन से सेनेटाइज किया है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में सारे उद्योग बंद, केवल शराब और तबादला उद्योग चालू : सज्जन सिंह वर्मा
पूर्व मंत्री ने वॉर्ड नंबर 17 के तहत आने वाले गली-मोहल्ले को सेनेटाइज किया है. इस दौरान उन्होंने मोहल्ले वालों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए कहा कि वो कोरोना वायरस के काल में घर नहीं बैठ सकते हैं. ये समय एक-दूसरे के सहयोग करने का वक्त है. इसके अलावा उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सभी को मास्क पहनने की हिदायत भी दी है.