ETV Bharat / state

राशन खत्म हुआ तो पूर्व मंत्री बन गए हम्माल, सिर पर रख उतारने लगे बोरी

ग्वालियर में कंट्रोल की दुकान से जब राशन आमजन को वितरित किया जा रहा था, उसी समय खाद्य सामग्री कम पड़ गई, जब इस बात की खबर पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल अतितिक्त राशन उपलब्ध कराने के लिए खुद अपने सिर पर खाद्य सामग्री रखकर कंट्रोल की दुकान तक पहुंचाए, जो दुकान से दूर वाहन में रखा था.

Pradyuman Singh Tomar brought the ration shop to the control shop due to shortage of food items
राशन को कंधे पर रखकर पहुंचाया कंट्रोल की दुकान तक
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 10:39 AM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन के बीच ग्वालियर में कंट्रोल की दुकान से जब राशन लोगों को वितरित किया जा रहा था, उसी समय खाद्य सामग्री कम पड़ गई, जब इस बात की जानकारी बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी तो उन्होंने तत्काल अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराने के लिए खुद अपने सिर पर खाद्य सामग्री रखकर कंट्रोल की दुकान तक पहुंचाए, जोकि दुकान से दूर वाहन में लदा था.

राशन को कंधे पर रखकर पहुंचाया कंट्रोल की दुकान तक

ग्वालियर के उरवाई गेट वार्ड नंबर 3 में सरकारी राशन की दुकान से राशन वितरण किया जा रहा था, राशन दुकान पर अधिक भीड़ होने के कारण राशन दुकान तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खाद्य सामग्री की बोरी उठाकर दुकान तक पहुंचाया. प्रद्युम्न सिंह तोमर इस तरह के काम के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी स्वच्छता अभियान के दौरान खुद नाले में उतर कर कई बांर नालों की गंदगी अपने हाथों से साफ कर चुके हैं.

ग्वालियर। लॉकडाउन के बीच ग्वालियर में कंट्रोल की दुकान से जब राशन लोगों को वितरित किया जा रहा था, उसी समय खाद्य सामग्री कम पड़ गई, जब इस बात की जानकारी बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी तो उन्होंने तत्काल अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराने के लिए खुद अपने सिर पर खाद्य सामग्री रखकर कंट्रोल की दुकान तक पहुंचाए, जोकि दुकान से दूर वाहन में लदा था.

राशन को कंधे पर रखकर पहुंचाया कंट्रोल की दुकान तक

ग्वालियर के उरवाई गेट वार्ड नंबर 3 में सरकारी राशन की दुकान से राशन वितरण किया जा रहा था, राशन दुकान पर अधिक भीड़ होने के कारण राशन दुकान तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खाद्य सामग्री की बोरी उठाकर दुकान तक पहुंचाया. प्रद्युम्न सिंह तोमर इस तरह के काम के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी स्वच्छता अभियान के दौरान खुद नाले में उतर कर कई बांर नालों की गंदगी अपने हाथों से साफ कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 22, 2020, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.