ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही बीजेपी ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. बीजेपी ग्वालियर चंबल संभाग में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की.
सूत्रों की मानें तो संघ प्रमुख ने शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा चुनाव में हुई गलतियों को नहीं दोहराने की नसीहत दी है. साथ ही शिवराज सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के हालात मोहन भागवत को बताए हैं. करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद शिवराज सेवा भारती से निकले. शिवराज ने आरएसएस प्रमुख के साथ बैठक पर बात करने से इंकार कर दिया. इसके बाद शिवराज सिंह नरेंद्र सिंह तोमर के साथ शिवपुरी रवाना हो गए.
गौरतलब है कि बीजेपी विजय संकल्प यात्रा प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में निकाल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि यात्रा के दौरान जिस तरह की प्रतिक्रिया जनता और जनप्रतिनिधियों से मिल रही उससे हमारा मनोबल ऊंचा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.