ETV Bharat / state

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में घुसा विदेशी नागरिक

ग्वालियर में सिंधिया स्कूल में दीवार फांदकर घुसे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. इसके बाद पुलिस और जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति के नेपाली होने की संभावना है.

Foreign citizens enter school
स्कूल में घुसा विदेशी नागरिक
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:00 PM IST

ग्वालियर। देश के ख्याति प्राप्त स्कूलों में शुमार ऐतिहासिक किले के सिंधिया स्कूल में दीवार फांदकर घुसे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. यह व्यक्ति कौन है, कहां से आया है और स्कूल में इसके घुसने का क्या मकसद था. इसे लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही है. फिलहाल इस व्यक्ति के नेपाली होने की संभावना है. उसने अपना नाम प्रेम कार्की बताया है. वह भी एक नेपाली व्यक्ति से उसकी भाषा में बात कराने के बाद. इसमें खास बात यह है, कि संदिग्ध व्यक्ति अंग्रेजी अथवा हिंदी का जानकार नहीं मालूम पड़ता है.

शहर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल छात्रावास में उस समय हड़कंप मच गया है. जब एक संदिग्ध युवक स्कूल की सभी सुरक्षाओं को चकमा देकर अंदर घुस आया जैसे ही छात्रावास की दीवार फांद कर संदिग्ध युवक के अंदर आने की सूचना प्रबंधन को हुई, वैसे ही सिंधिया स्कूल प्रबंधन के रोंगटे खड़े हो गए. अचानक आनन-फानन में सुरक्षा में तैनात स्कूल सुरक्षा गार्डस मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को पकड़ कर बैठा लिया है.

सिंधिया स्कूल में घुसा विदेशी नागरिक

आवागमन के लिए खुला ढाई महीने बाद खोला अंडर ब्रिज

पुलिस कर रही है प

इस बीच बहोडापुर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद छात्रावास पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जब पकड़े गए संदिग्ध युवक से जब पूछताछ की तो पहले तो अभी तक कोई भी उसकी बात नहीं समझ पा रहा है. लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई है. उसके अनुसार वह अपना नाम प्रेम कार्की और नेपाल के अलावा कुछ नहीं बोल रहा है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए संदिग्ध युवक की भाषा को लेकर उलझन में पड़ी हुई है और उसे समझने की कोशिश के लिए लैंग्वेज ट्रांसलेटर की मदद ले रही है. हालांकि युवक के पास से उसकी पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिरकार संदिग्ध युवक छात्रावास में क्यों घुसा था.

ग्वालियर। देश के ख्याति प्राप्त स्कूलों में शुमार ऐतिहासिक किले के सिंधिया स्कूल में दीवार फांदकर घुसे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. यह व्यक्ति कौन है, कहां से आया है और स्कूल में इसके घुसने का क्या मकसद था. इसे लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही है. फिलहाल इस व्यक्ति के नेपाली होने की संभावना है. उसने अपना नाम प्रेम कार्की बताया है. वह भी एक नेपाली व्यक्ति से उसकी भाषा में बात कराने के बाद. इसमें खास बात यह है, कि संदिग्ध व्यक्ति अंग्रेजी अथवा हिंदी का जानकार नहीं मालूम पड़ता है.

शहर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल छात्रावास में उस समय हड़कंप मच गया है. जब एक संदिग्ध युवक स्कूल की सभी सुरक्षाओं को चकमा देकर अंदर घुस आया जैसे ही छात्रावास की दीवार फांद कर संदिग्ध युवक के अंदर आने की सूचना प्रबंधन को हुई, वैसे ही सिंधिया स्कूल प्रबंधन के रोंगटे खड़े हो गए. अचानक आनन-फानन में सुरक्षा में तैनात स्कूल सुरक्षा गार्डस मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को पकड़ कर बैठा लिया है.

सिंधिया स्कूल में घुसा विदेशी नागरिक

आवागमन के लिए खुला ढाई महीने बाद खोला अंडर ब्रिज

पुलिस कर रही है प

इस बीच बहोडापुर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद छात्रावास पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जब पकड़े गए संदिग्ध युवक से जब पूछताछ की तो पहले तो अभी तक कोई भी उसकी बात नहीं समझ पा रहा है. लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई है. उसके अनुसार वह अपना नाम प्रेम कार्की और नेपाल के अलावा कुछ नहीं बोल रहा है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए संदिग्ध युवक की भाषा को लेकर उलझन में पड़ी हुई है और उसे समझने की कोशिश के लिए लैंग्वेज ट्रांसलेटर की मदद ले रही है. हालांकि युवक के पास से उसकी पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिरकार संदिग्ध युवक छात्रावास में क्यों घुसा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.