ग्वालियर। देश भर में फैल रही महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में कई जतन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शहर में रहने वाले पांच दोस्तों ने मिलकर कबाड़ से जुगाड़ कर सैनिटाइजर मशीन बनाई है. इन युवाओं ने इस मशीन को मोहल्ले में लगाया है, जोकि मोहल्लेवासियों को सैनिटाइज कर रही है. मशीन बनाने वाले युवाओं ने प्रशासन से सैनिटाइजर के लिए लिक्विड मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
मशीन बनाने वाले युवा सूरज प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि ये मशीन उन्होंने पांच दिन में तैयार की है, जिसकी लागत लगभग दस हजार रुपये है. इस मशीन में कबाड़ की दुकान से खरीदे गए पिलर, फाइबर शीट्स, पानी फेंकने के लिए मोटर आदि का इस्तेमाल किया गया है. सोमवार को तैयार मशीन को ट्रायल के बाद पंजाब वाली गली, कांच मिल रोड पर लगाया गया है. शहर के कांच मिल रोड पर रहने वाले सूरज प्रताप सिंह तोमर, किशन सिकरवार, हेमू सिकरवार, नितिन सिकरवार और अभिनय सिंह धाकड़ मित्र हैं. आपस में बैठ इन्होंने स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कर सैनिटाइजर मशीन बनाई है.
पॉकेट मनी से तैयार की मशीन
खास बात ये है कि ये मशीन पांचों दोस्तों ने अपनी जेब खर्च से तैयार की है. सूरज के साथी किशन सिकरवार का दावा है कि अगर वे अब कोई मशीन बनाएंगे तो सिर्फ दो दिन में ही तैयार हो जाएगी. इन युवाओं का कहना है कि अभी उन्होंने सैनिटाइजर का खुद इंतजाम कर लिया है. अगर मशीन का इस्तेमाल निरंतर करना है तो लिक्विड की खपत ज्यादा होगी. ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से सैनिटाइजर (लिक्विड) उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सैनिटाइजर मशीन शुरू हो जाने के बाद कांच मिल रोड के रहवासी इन युवाओं के कोशिश की सराहना कर रहे हैं.