ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर अचानक गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई है. आपसी रंजिश की वजह से बाइक सवार युवकों ने पहले लोगों पर पथराव किया और फिर गोलियों से फायर कर दिया, जिससे मौके पर मौजूद दो युवकों को गोली लग गई. घायलों को तत्काल जेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल सरकारी अस्पताल के सामने कुछ युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रदीप पाठक सहित अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
शहर में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस-प्रशासन पर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं.