ग्वालियर। न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे सिरोल में स्थित बिजली के स्टेशन में उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह आठ बजे अचानक स्टेशन में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.
बिजली के सब स्टेशन में लगी आग
घटना की जानकारी लगते ही बिजली विभाग और पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिजली घर में बड़ी मात्रा में ट्रांसफार्मर ऑयल रखा हुआ है. यहां ट्रांसफार्मर को लाने और ले जाने के साथ उनकी रिपेयरिंग का भी काम चलता है. बता दें कि ऑयल अति प्रज्वलन सील माना जाता है, इसलिए यहां लगी आग तेजी से फैलने लगी.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
बिजली घर में स्थित कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों, पुलिस और दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस आग लगने का कारण जानने में जुट गई है.
The Burning Car: चलती कार में लगी आग, बुजुर्ग ने कूदकर बचाई जान