ग्वालियर। एक कथित पत्रकार के खिलाफ वकील की शिकायत पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत गोला का मंदिर थाने में मामला दर्ज किया गया है. ग्वालियर के इस पत्रकार पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी और उसके नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है.
दरअसल, शिकायतकर्ता वकील के सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्रकार की एक पोस्ट अपलोड हुई थी, जिसमें उन्होंने बीजेपी और उसके नेताओं को लेकर टिप्पणी की थी. वकील का आरोप है कि पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मानहानि की है. इसलिए उनके खिलाफ गोला का मंदिर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है.
पत्रकार का कहना है कि उसने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है और उनका ये भी कहना है कि संबंधित वकील से उन्होंने पार्टी और व्यक्तिगत स्तर पर क्षमा भी मांग ली थी, बावजूद इसके उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जो ठीक नहीं है.