ग्वालियर। डॉ.अशोक शर्मा निवासी शकुंतला पुरी की शिकायत पर कल्याण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पड़ाव के डॉ.खुशाली कोटेचा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. आदित्य तिवारी एवं डॉ. अरुण तिवारी के खिलाफ रोगी सचिन शर्मा की ट्रीटमेंट फाइल में कूटरचना कर धोखाधड़ी करने के संबंध में धारा 420 ,467, 468, 471, 34 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.
बिना टेस्ट कराए कोविड वार्ड में भर्ती किया : सचिन शर्मा का इलाज 24 अप्रैल 2021 को कल्याण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पड़ाव में फेफड़े में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था. रोगी की आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच कराए बिना रोगी को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया था. जिससे रोगी को कोरोना संक्रमण हो गया और नौ मई 2021 को सचिन की मौत हो गई. मृतक के पिता ने उपचार में लापरवाही की शंका होने पर कल्याण हॉस्पिटल से रोगी की ट्रीटमेंट फाइल की प्रमाणित प्रति प्राप्त की थी.
ट्रीटमेट शीट में लापरवाही की : ट्रीटमेंट शीट में लापरवाही किए जाने की बात पता चलने पर डॉ. अशोक शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर को शिकायत करते हुए अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने का निवेदन किया था. सीएमएचओ कार्यालय द्वारा डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई थी. कमेटी द्वारा जांच किए जाते समय अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोगी की ट्रीटमेंट फाइल में नए ट्रीटमेंट नोट्स अंकित किए थे, जो कि प्रमाणित प्रतिलिपि में अंकित नहीं थे एवं रोगी को कोरोना संक्रमण की किसी विश्वसनीय जांच से पुष्टि ना होने पर भी रोगी को कोविड सेंटर में संक्रमित रोगियों के साथ भर्ती करना जांच में पाया गया था.
सीएमएचओ ने नहीं की कार्रवाई : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा भी रोगी के उपचार में अनियमितताएं एवं दस्तावेजों में छेड़छाड़ होना पाया गया था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की एवं उन्होंने केवल चेतावनी पत्र जारी कर अस्पताल प्रबंधन को अनुचित लाभ पहुंचाया था एवं अस्पताल प्रबंधन से मिलकर प्रार्थी अशोक शर्मा की शिकायत को भी नस्ती करने का प्रयास किया गया था.
सीएसपी ने की जांच : सीएसपी विजय भदोरिया द्वारा डॉ. अशोक शर्मा की शिकायत की जांच की गई. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के चार डॉक्टरों के विरुद्ध दस्तावेजों में हेरफेर कर धोखाधड़ी करने के संबंध में एफआईआर करने की अनुशंसा की थी. जांच के बाद पड़ाव थाना द्वारा शुक्रवार को दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. (FIR against 4 doctors of Kalyan Hospital) (Fraud in treatment of Covid) (Covid patient died)