ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के पाटनकर का बाड़ा इलाके में रहने वाले एक युवक के घर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों फायरिंग कर दी. इस बीच दूसरी ओर से पथराव किया गया. पथराव और गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मोहल्ले में दहशत का महौल बन गया. दरअसल जितेंद्र कुशवाहा ने सिटी सेंटर स्थित हीरो फाइनेंस कंपनी से 90 हजार रुपए का पर्सनल लोन लिया था.
लोन की पहली किस्त शनिवार को देनी थी. लेकिन घर पहुंचे कंपनी के कर्मचारी धीरेंद्र गुर्जर से जितेंद्र का विवाद हो गया. जिसके बाद जितेंद्र कुशवाहा ने कंपनी के सिटी सेंटर ऑफिस जाकर फाइनेंस की किस्त जमा कर दी. रविवार को सुबह अचानक धीरेंद्र साथियों के साथ जितेंद्र के घर पहुंच गया और गाली गलौज के बीच अवैध हथियार से फायरिंग कर दी.
जितेंद्र कुशवाहा भी अपनी छत पर पहुंच गया और वहां से धीरेंद्र पर पथराव करने लगा. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धीरेंद्र गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.