ग्वालियर। पुश्तैनी जमीन को लेकर तीन सगे किसान भाइयों के साथ गांव के दबंग लोगों ने की मारपीट कर दी. किसान भाइयों ने पुलिस थाने में दबंगों की शिकायत की. लेकिन पीड़ित किसानों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. यही नहीं पुलिस ने दबंगों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया. इस मामले की किसान भाइयों ने एसपी से शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने किसान भाइयों को मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
- पुलिस ने की फरियादियों की पीटाई
दरअसल तिघरा थाना क्षेत्र के ग्राम सौजना में रहने वाले सुल्तान सिंह, गेंदालाल और विष्णु कुशवाह खेती-किसानी का काम करते है. वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करा रहे थे. तभी गांव में रहने वाले भग्गो बाई उसके बेटे पीलू, विश्राम, सुनील, भतीजे हरपुल, प्रकाश और एक अन्य व्यक्ति के साथ जमीन पर निर्माण कर रहे किसान भाइयों के पास पहुंचे. जहां उन्होंने उस जमीन पर अपना मालिकाना हक होना बताया. जिसे लेकर दोनों ही पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने तीनों भाइयों की जमकर पीटाई कर दी.
लहसुन की बोरियां चोरी करना पड़ा भारी, किसानों ने कपड़े उतारकर युवक को जमकर पीटा
- पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
किसान भाइयों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. इस शिकायत पर पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने पर लेकर आई. जहां तीनों भाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपीयों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया और उनके साथ पुलिस ने मारपीट की. वहीं मारपीट में किसान भाइयों के हाथ और पैरों में चोट आई है. जिसकी शिकायत किसानों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी अमित सांघी से की. जिस पर एसपी ने तीनों भाइयों को आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.