ETV Bharat / state

किसान आंदोलन सीमित क्षेत्र तक सिमटा,जल्द होगा समाधान: केंद्रीय कृषि मंत्री

आज ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान आंदोलन एक सीमित क्षेत्र तक ही सिमट कर रह गया है. उन्होंने जल्द ही किसानों के मसलों के समाधान की उम्मीद जताई है.

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 11:16 AM IST

Union Agriculture Minister Narendra Tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में किसान आंदोलन का स्वरूप सीमित क्षेत्र में है. सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समस्या का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा.

नरेंद्र तोमर का बयान

नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के किसान आंदोलन को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है. क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 2019 में एग्रीकल्चर रिफॉर्म का स्पष्ट उल्लेख था कि वे सत्ता में आए तो एग्रीकल्चर फॉर्म करेंगे. अब कांग्रेस इस बिल की खिलाफत कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.

दिग्विजय सिंह पर पलटवार

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पर आरोप लगाया है कि वे कृषि मंत्री जरूर है, लेकिन खेती नहीं करते हैं. इसपर तोमर ने कहा कि जब कांग्रेस ही उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है तो उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. केंद्रीय मंत्री तोमर शताब्दी एक्सप्रेस से रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे. वे यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में किसान आंदोलन का स्वरूप सीमित क्षेत्र में है. सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समस्या का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा.

नरेंद्र तोमर का बयान

नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के किसान आंदोलन को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है. क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 2019 में एग्रीकल्चर रिफॉर्म का स्पष्ट उल्लेख था कि वे सत्ता में आए तो एग्रीकल्चर फॉर्म करेंगे. अब कांग्रेस इस बिल की खिलाफत कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.

दिग्विजय सिंह पर पलटवार

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पर आरोप लगाया है कि वे कृषि मंत्री जरूर है, लेकिन खेती नहीं करते हैं. इसपर तोमर ने कहा कि जब कांग्रेस ही उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है तो उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. केंद्रीय मंत्री तोमर शताब्दी एक्सप्रेस से रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे. वे यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Feb 7, 2021, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.