ग्वालियर। 21 दिन के लॉकडाउन के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा रामायण सीरियल का प्रसारण फिर से शुरू किया गया है. जहां ग्वालियर के घरों में लोग सामूहिक रूप से अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. जिससे प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के आदेश का पालन करने में भी लाभ मिलेगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने में भी इसके जरिए फायदा पहुंचेगा.
परिवार के लोगों का मानना है कि एक लंबे अरसे बाद सभी एक साथ किसी सीरियल को देख रहे हैं क्योंकि आजकल के प्रसारित होने वाले सीरियल में परिवार के साथ बैठकर देखना संभव नहीं हो पाता है. इसके साथ ही रामायण से नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों से रूबरू होने का भी नई पीढ़ी को मौका मिलेगा. जिससे लोगों के अंदर संस्कार स्थापित होने में फायदा मिलेगा.