ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में 30 अक्टूबर यानी शुक्रवार सुबह एक नवजात की मौत का मामला सामने आया, जिसके बाद खासा हंगामा हो गया. जहां पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर प्रसूता और अटेंडरों से मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बच्चे की मौत को भी संदिग्ध माना है. परिजनों का कहना है कि बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिस पर कंपू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज
परिजनों का यह भी कहना है कि मृत्यु से कुछ देर पहले बच्चा स्वस्थ्य था, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई. जब इस मामले में हंगामा किया गया, तो वहां मौजूद स्टाफ ने प्रसूता सहित परिजनों के साथ मारपीट कर दी, जिसकी सूचना कंपू थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.
पढ़े: टीकमगढ़: बाल सुधार गृह में हुई नाबालिग बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, दीपा राठौर नामक प्रसूता को दो दिन पहले ही कमलाराजा अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जिसने एक शिशु को जन्म दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत की खबर चिकित्सकों द्वारा दी गई, जिससे परिजनों और स्वास्थ्य स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों और स्टाफ ने प्रसूता और मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर दी. बता दें कि, दीपा का पति गुलाब सिंह जबलपुर शहर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है.