ग्वालियर। नकली जूते के बाद अब शहर में नकली सीमेंट बनाने वाली बड़ी फैक्ट्री मिली है. पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर नकली सीमेंट बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट जब्त की है. पुलिस ने बताया कि इस फैक्ट्री से कई ब्रांड के नाम पर बैग में नकली सीमेंट भरकर मार्केट में सप्लाई की जा रही थी. फैक्ट्री से लगभग 400 से अधिक तैयार नकली सीमेंट की बोरी और काफी मात्रा में कच्चा माल मिला है. यह कार्रवाई शहर के बहोड़ापुर के शंकरपुर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पर की गई.
पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को भी धर दबोचा
पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि बढ़ापुर क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में नकली सीमेंट बनाई जा रही है. सूचना मिलते ही बढ़ापुर थाना और जिला प्रशासन की टीम ने शंकरपुर स्थित फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी विष्णु राठौर ने बताया कि वहीं नकली फैक्ट्री का संचालक है. पुलिस की छानबीन में फैक्ट्री में महंगे ब्रांड की नकली सीमेंट की बोरियां मिली.
आधे घंटे में तैयार करते थे ब्रांड की नकली सीमेंट
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सभी महंगे ब्रांड की नकली सीमेंट तैयार करता था. आर्डर मिलने के बाद मात्र आधे घंटे में उसी ब्रांड की सीमेंट बनाकर तैयार कर लेता था. इसके बाद वह पैकिंग कर सीमेंट को भिजवा देता था. आरोपी किसी भी ब्रांड की नकली सीमेंट बनाने के लिए एक बोरी को 100 रुपए में तैयार करता था. उसी असली ब्रांड बताकर 300 रुपए में बेच रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी हर दिन 300 से 400 बोरियां जगह-जगह सप्लाई करता था.
पुलिस को घोड़ापुर इलाके में एक फैक्ट्री में नकली सीमेंट बनाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, तो बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद हुई. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- हितिका वासल, एएसपी