ग्वालियर। व्यापार मेले में हादसे के बाद से तीन साल से बंद पड़ी बाल रेल को 2019 में एक बार फिर से इस मेले में चलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसे चलाने के लिए मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने झांसी मंडल रेलवे के प्रबंधक और निजी कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है.
ग्वालियर शहर में इस बार 2019 में लगने वाले व्यापार मेले में सैलानियों के साथ घूमने आए बच्चों को बाल रेल में घूमने का मौका मिल सकता है. बता दें कि रेलवे की ओर से मेले में कई सालों से बाल रेल का संचालन किया जा रहा था. तीन साल पहले यहां रेल चलने के दौरान एक बच्चे के साथ हादसा हो गया था और तभी से रेलवे की ओर से यहां संचालन बंद पड़ा हुआ है.
यहां मेले में चलने वाली बाल रेल के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से करीब सवा लाख वर्गफीट जमीन दी गई थी. इस जमीन पर रेलवे का रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म, प्रदर्शनी, सेक्टर सहित दो शेड भी बने हुए हैं. वहीं इस बार मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने दिल्ली, गुड़गांव की कंपनी और झांसी मंडल रेलवे के अधिकारियों से बाल रेल चलाने को बातचीत शुरू कर दी है.